राम मंदिर के बाद अब माता सीता के भव्य मंदिर का होगा निर्माण, 882 करोड़ की लागत से होगा तैयार, अमित शाह ने भूमि पूजन से पहले साझा की भावनात्मक पोस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बिहारः बिहार के सीतामढ़ी में पुनौरा धाम में माता सीता के भव्य मंदिर का शिलान्यास समारोह आज अत्यंत भव्यता के साथ आयोजित होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह माता सीता की पवित्र जन्मस्थली पर इस मंदिर और इसके परिसर के समग्र विकास की आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी संतों के साथ उपस्थित रहेंगे, जिससे इस आयोजन की गरिमा और बढ़ जाएगी। यह मंदिर न केवल बिहार, बल्कि पूरे भारत के लिए आस्था का एक प्रमुख केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।

मंदिर निर्माण 11 महीनों में होगा पूर्ण  

पुनौरा धाम हिंदुओं के लिए एक अत्यंत पवित्र तीर्थ स्थल है। 67 एकड़ में फैले इस मंदिर परिसर को केवल 11 महीनों में तैयार करने का लक्ष्य है। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम इसकी निगरानी करेगा, और शिलान्यास के तुरंत बाद निर्माण कार्य तेजी से शुरू होगा।

श्रद्धालुओं के लिए क्या सुविधाएं होंगी?  

मंदिर परिसर में 151 फीट ऊंचा मुख्य मंदिर होगा। इसके अलावा, तीर्थयात्रियों के लिए सुविधा केंद्र, ऑडिटोरियम, अतिथि गृह, माता जानकी कुंड घाट, भंडारा स्थल, प्रवेश द्वार, यज्ञ मंडप, अनुष्ठान मंडप, पर्यटक सुविधा केंद्र, और टेंसाइल छतरी बनाई जाएगी। साथ ही, ई-कार्ट स्टेशन, प्रसाद भोग और रसोईघर, संग्रहालय, भजन संध्या स्थल, मिथिला हाट, वेद पाठशाला, पुस्तकालय, कैफेटेरिया, फूड कोर्ट, यात्री डॉरमेट्री, मंदिर मार्ग, और पार्किंग की सुविधा होगी। माता जानकी कुंड का सौंदर्यीकरण भी इस परियोजना का हिस्सा है।

अमित शाह ने क्या कहा?  

अमित शाह आज सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए स्वीकृत किया था। शाह ने गुरुवार को सोशल मीडिया मंच X पर लिखा, “कल का दिन पूरे देश, विशेषकर मिथिलांचल के लिए अत्यंत सौभाग्यशाली होगा, जब सीतामढ़ी में माता सीता की जन्मभूमि पर पुनौरा धाम मंदिर और इसके परिसर के समग्र विकास की आधारशिला रखी जाएगी।”  

उन्होंने आगे कहा, “श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कनेक्टिविटी बढ़ाने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन को मंजूरी दी है, जिसका शुभारंभ कल होगा।”

यह भी पढ़ेंः Huma Qureshi Cousin Murder: दिल्ली में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या, पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद

संबंधित समाचार