UP News: रक्षाबंधन पर महिलाओं को आज से मिलेगी तीन दिन की मुफ्त बस यात्रा, एक सहयात्री का टिकट भी निःशुल्क

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

UP News: रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने महिलाओं के लिए विशेष सुविधा की घोषणा की है। शुक्रवार सुबह 6 बजे से रविवार, 10 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाएं अपने एक सहयात्री के साथ सभी प्रकार की बसों (एसी और गैर-एसी) में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। इसके लिए परिवहन निगम 986 बसों का संचालन करेगा, जबकि 50 बसें रिजर्व में रखी जाएंगी। सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए चालकों और परिचालकों की छुट्टियां 12 अगस्त तक रद्द कर दी गई हैं।

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि सभी बस स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। इसके साथ ही एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका नंबर 8726005808 है। यात्री सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। सभी स्टेशनों पर अधिकारियों की शिफ्टवार तैनाती की गई है। दो प्रवर्तन वाहन भी तैनात किए गए हैं, जो अवध बस स्टेशन, लखनऊ-रायबरेली और लखनऊ-कानपुर मार्गों पर गश्त करेंगे।

महिलाओं की सुगम यात्रा के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर पीकिंग पॉइंट बनाए गए हैं, जहां कर्मचारी तैनात रहेंगे। बसों की सफाई और तकनीकी जांच 13 बिंदुओं पर कार्यशाला में की जा रही है। 200 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाली बसों की भी सफाई अनिवार्य होगी।

कर्मचारी वर्दी में रहेंगे, करेंगे सहायता  

क्षेत्रीय प्रबंधक ने निर्देश दिए हैं कि सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, केंद्र प्रभारी और ड्यूटी रूम प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि चालक और परिचालक वर्दी में रहें और नशे से दूर रहें। वे यात्रियों के साथ नम्र व्यवहार करेंगे और विशेष रूप से बुजुर्ग यात्रियों को बस में चढ़ने-उतरने में सहायता करेंगे।

ट्रेनें भरी, बसें ही सहारा  

रक्षाबंधन के कारण दिल्ली, मुंबई से आने वाली ट्रेनों के टिकट तीन दिन पहले से ही अनुपलब्ध हैं। लखनऊ से पूर्वांचल और बिहार जाने वाली ट्रेनें भी पूरी तरह भरी हुई हैं। वेटिंग लिस्ट कम होने के कारण यात्रियों को जनरल कोच में यात्रा के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। रेलवे प्रशासन ने स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः Huma Qureshi Cousin Murder: दिल्ली में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या, पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद

संबंधित समाचार