लखीमपुर खीरी : ओमनी कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

ढखेरवा-गजियापुर मार्ग पर बोझिया पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: ढखेरवा-गजियापुर मार्ग पर गुरुवार की शाम सवारियां भरकर जा रही ओमनी कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को रमियाबेहड़ सीएचसी लाई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

हादसा शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ। ढखेरवा की तरफ से सवारियां भरकर एक ओमनी कार गजियापुर की तरफ जा रही थी। बोझिया पेट्रोल पंप के पास ओमनी ने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार थाना पढुआ के गांव चौधरीपुरवा मजरा मझरा पूरब निवासी माता प्रसाद (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को लेकर सीएचसी रमियाबेहड़ पहुंची, जहां डॉक्टर ने माता प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

संबंधित समाचार