KGMU : रक्षाबंधन पर समय से वेतन न मिलने पर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में आक्रोश, उच्च अधिकारियों से की शिकायत 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। इससे कर्मचारियों में सम्बंधित एजेंसियों के प्रति आक्रोश है। कर्मचारियों की शिकायत पर केजीएमयू प्रशासन ने एजेंसियों को पत्र जारी कर समय से वेतन भुगतान की बात कही है।

केजीएमयू में लगभग एक दर्जन एजेंसियों के माध्यम से पांच हजार से ज्यादा आउटसोर्सिंग कर्मचारी कार्यरत हैं। आरोप है ज्यादातर एजेंसियां कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दे रही हैं। प्रत्येक माह की सात तारीख तक वेतन देना का नियम है। टेंडर में इस शर्त का उल्लेख भी है। इसके बावजूद एजेंसियां कर्मचारियों का शोषण कर रही हैं। उन्हें वेतन के लिए दौड़ती हैं।

कर्मचारियों ने समय पर वेतन न मिलने की शिकायत उच्च अधिकारियों से की। केजीएमयू प्रशासन ने कर्मचारियों की शिकायत का संज्ञान लिया। चार अगस्त को केजीएमयू में एचआर के फैकल्टी इंचार्ज डॉ. सुरेंद्र कुमार ने सात एजेंसियों को पत्र जारी जारी कर नाराजगी जताई। 

जिसमें मेसर्स बीवीजी इंडिया लिमिटेड, मेसर्स केके मैनपावर एंड सिक्योरिटी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मिश्रा सिक्योरिटी सर्विसेस, मेसर्स सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेस लिमिटेड, मेसर्स एक्जीम वेंचर प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अरुणोदय सिक्योरिटी गार्ड सर्विसेस और मेसर्स सुदर्शन फैसेलिटीज प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

पत्र में कहा गया है कि टेंडर के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। तय समय पर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है। यदि माह की सात तारीख तक वेतन नहीं दिया गया तो अनुबंध का उल्लंघन मानते हुए एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े : Sarnath Pillar: सारनाथ को मिलेगी वैश्विक पहचान, UNESCO के धरोहर स्थलों में होगा शामिल

 

संबंधित समाचार