Sarnath Pillar: सारनाथ को मिलेगी वैश्विक पहचान, UNESCO के धरोहर स्थलों में होगा शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : वाराणसी स्थित बौद्ध स्थल सारनाथ, यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल होगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। इस संबंध में गोमतीनगर स्थित पर्यटन निदेशालय में पर्यटन विभाग और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें अगले सितंबर माह में होने वाली यूनेस्को की बैठक के एजेंडे और प्रस्तावित कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया है।

इस संबन्ध में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सारनाथ को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा मिलने से न केवल इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी, बल्कि पर्यटन, स्थानीय अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक विरासत को भी संरक्षण मिलेगा। उन्होंने कहा कि सूची में अब तक केवल ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी शामिल हैं। तीनों विश्व धरोहर आगरा में स्थित हैं। बैठक के उपरान्त एएसआई के अधिकारियों ने पर्यटन मंत्री से मुलाकात कर अब तक की प्रगति और आगे की रणनीति से अवगत कराया।

ये भी पढ़े : लखनऊ में अलग-अलग जगहों पर मनाया जा रहा रक्षाबंधन का पर्व, सामने आई तस्वीर

संबंधित समाचार