लखनऊ में अलग-अलग जगहों पर मनाया जा रहा रक्षाबंधन का पर्व, सामने आई तस्वीर
अमृत विचार। बहनों ने शुक्रवार को मोहनलालगंज कोतवाली व एसीपी कार्यालय पहुंचकर पुलिसकर्मियो को रक्षा सूत्र बांधा। एसीपी रजनीश वर्मा व वरिष्ठ उपनिरीक्षक यशवंत सिंह सहित मौजूद पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर मिठाई खिलाई। शुक्रवार को मोहनलालगंज एसीपी कार्यालय पहुंचकर एसीपी रजनीश वर्मा व कोतवाली में वरिष्ठ उपनिरीक्षक यशवन्त सिंह को रक्षा सूत्र बांधकर बहनों ने आशीर्वाद लिया।
जिसके बाद एसीपी कार्यालय समेत कोतवाली में मौजूद दरोगाओ व सिपाहियों को बहनों ने रक्षा सूत्र बांधा।सभी पुलिसकर्मियों ने बहनों की रक्षा के लिये सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया।एसीपी रजनीश वर्मा ने कहा कि हमें ये कार्यक्रम देखकर अपने घरों की याद आ गयी।
अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने मनाया रक्षाबंधन

अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में बिरजू महाराज सांस्कृतिक क्लब के तत्वाधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत समाज के प्रहरियों के साथ रक्षाबंधन का उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर गौतमपल्ली थाना के पुलिस अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था। छात्राओं ने पुलिस अधिकारियों को राखी बाँधी और कानून का पालन करने वाली जिम्मेदार नागरिक बनने की शपथ ली। पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को मिठाइयाँ वितरित कीं और उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया। इस अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत काकोरी कांड पर आधारित एक डॉक्युमेंट्री प्रदर्शित की गई।
शिक्षिकाओं और छात्राओं ने इस डॉक्युमेंट्री को देखा और काकोरी कांड के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बिरजू महाराज सांस्कृतिक क्लब एवं कॉलेज के अन्य क्लबों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वाद-विवाद क्लब द्वारा काकोरी कांड के शहीदों पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इसके बाद इको-रेस्टोरेशन क्लब द्वारा पोस्टर एवं कोलाज निर्माण प्रतियोगिता तथा फाइन आर्ट्स क्लब द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ये दोनों प्रतियोगिताएँ “हर घर तिरंगा” विषय पर आधारित थीं। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. बीना राय, प्रो. उपमा चतुर्वेदी, प्रो. रंजना कृष्णा, प्रो. प्रीति अवस्थी, प्रो. सुप्रिया चतुर्वेदी, डॉ. मानसी शुक्ला, अपर्णा पंत तथा डॉ. अमीना हसन उपस्थित रहीं।
लविवि में अंतरराष्ट्रीय छात्राओं ने मनाया रक्षाबंधन
लखनऊ विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक सद्भाव और भावनात्मक जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए रक्षाबंधन का पर्व अंतरराष्ट्रीय छात्र-छात्राओं ने मनाया। कुलपति प्रो. मनुका खन्ना, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. वी.के. शर्मा, मुख्य प्रावोस्ट प्रो. अनूप कुमार सिंह, सह-प्रमुख प्रावोस्ट प्रो. राजेश्वर प्रसाद यादव, प्रो. ओ.पी. शुक्ला, डॉ. महेंद्र अग्निहोत्री, डॉ. बबीता, डॉ. अल्का कुमारी, डॉ. निधि शर्मा एवं डॉ. आनंद पांडे इस अवसर पर मौजूद रहे। अतिथियों ने इस पहल की सराहना की और इसे सांस्कृतिक समावेशिता तथा वैश्विक भाईचारे का एक सुंदर उदाहरण बताया। कार्यक्रम का आयोजन बीरबल साहनी हॉल की प्रावोस्ट डॉ. मनीषा शुक्ला एवं सहप्रावोस्ट डॉ. तनुका चटर्जी द्वारा किया गया।
त्योहार पर साफ-सफाई रखें दुरुस्त
रक्षाबंधन और आगामी त्योहार को देखते हुए नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने की हिदायत दी है। सभी जोनल अधिकारी, जोनल सेनेटरी ऑफिसर तथा सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर को क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। नगर आयुक्त ने कहा कि त्योहारों पर शहर की स्वच्छता और सुंदरता को प्राथमिकता दी जाए।
ताकि स्थानीय लोग और बाहर से आने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। नालियों की सफाई, कूड़ा उठान, सड़क झाड़ू, बाजारों, धार्मिक स्थलों और पूजा पंडालों के आसपास विशेष सफाई की जाए। साथ ही त्योहार के समय बढ़ने वाले कचरे के त्वरित निस्तारण के लिए अतिरिक्त सफाईकर्मी और वाहन तैनात किए जाएं।
रक्षासूत्र बांध कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

राजाजीपुरम सी ब्लॉक में लवली शर्मा फाउंडेशन की ओर से रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संध्या पर बच्चों ने पेड़ों में रक्षासूत्र बांध कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। वही विज्ञान संचारक पूजा विरमानी ने बच्चों को पौधरोपण और वन संरक्षण का महत्व बताते हुए वायु प्रदूषण, वनों की कटाई व संसाधनों के अत्यधिक उपयोग के कारण हो रहे पर्यावरण के नुकसान, बाढ़ का खतरा, जलवायु परिवर्तन, बढ़ती बीमारियों और प्राकृतिक आपदाओं के खतरे से भी अवगत कराया और पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर वंशिका, शगुन, अभिजय, ऋषभ, अर्पित, सूरज और सार्थक मौजूद रहे।
रक्षा बंधन पर 51 बहनों ने गोपाल राय को राखी बांधा

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय को देशभर से आई 51 हिंदू बहनों ने राखी बांधा। इस अवसर पर बहनों ने कहा कि यह राखी सिर्फ धागा नहीं, बल्कि उन हाथों के प्रति संकल्प है, जो नारी सम्मान की पुनर्स्थापना में निरंतर लगे हैं। कार्यक्रम में गोपाल राय के कार्यों की सराहना करते हुए कहा गया कि उन्होंने लव जिहाद से पीड़ित सैकड़ों हिंदू बहनों की घर वापसी कराकर उन्हें सम्मानजनक जीवन दिया। बहनों ने कहा कि परिषद की ओर से शुरू की गई सनातन हेल्पलाइन सेवा संकट में फंसे सनातनियों के लिए संजीवनी बनी।
बालिकाओं ने जीआरपी कर्मियों को बांधी राखी

रक्षाबंधन को लेकर शुक्रवार को सक्रिय सामाजिक संस्था एवं लेट्स गिव होप फाउंडेशन के सहयोग से वंचित एवं अल्प-सुविधा प्राप्त परिवारों की बालिकाओं ने जीआरपी कर्मियों को राखी बांधी। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे प्रकाश डी, पुलिस अधीक्षक, रेलवे लखनऊ रोहित मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे मित कुमार, एकल अभियान युवा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुरोशा त्रिपाठी, तथा लेट्स गिव होप फाउंडेशन के संस्थापक आशीष गौय उपस्थित रहे।
ब्रम्हकुमारी बहनों ने बालगृह के बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन

ब्रह्माकुमारीज जानकीपुरम सेवा केंद्र की बहनों ने मोहन रोड स्थित राजकीय संप्रेषण गृह एवं राजकीय बाल गृह बालक में रक्षाबंधन के अवसर पर स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। साधना, अनु, अनुपम बहनों ने बच्चों को राखी बांधी और मिठाई वितरित की। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी आशा बहन और स्नेह बहन ने बच्चों को जीवन के महत्व और मूल्यों के बारे में बताया और उन्हें भविष्य में अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दी। राखी बंधवाकर और मिठाई खाकर बच्चों के चेहरे पर त्योहार की खुशी स्पष्ट दिखाई दे रही थी। कार्यक्रम में कार्यालय अधीक्षक अजय कुमार गुप्ता और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। बहनों ने इन सभी को भी राखी बांधकर मिठाई वितरित की।
ये भी पढ़े : देशभर में रक्षाबंधन का हर्षोउल्लास, प्रदेश वासियों को सीएम योगी ने दी बधाई
