देशभर में रक्षाबंधन का हर्षोउल्लास, प्रदेश वासियों को मुख्यमंत्री योगी समेत मायावती और अन्य नेताओं ने दी बधाई

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार : आज देशभर में भाई बहन के अटूट रिश्ते का उत्सव मनाया जा रहा है आज हर बहन अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का वचन लेती है और उसके भलाई की कामना करती है सीएम योगी ने रक्षाबंधन के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। 

सोशल मीडिया X पर उन्होंने लिखा कि स्नेह की गांठ,विश्वास की प्रतिज्ञा,भाई-बहन के अटूट प्रेम की अभिव्यक्ति,रक्षाबंधन की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई,रक्षा की नन्ही डोर सिर्फ कलाई नहीं बांधती,ये नन्ही डोर आत्मा को भी जोड़ती है,हर युग में मर्यादा की अमर गाथा बुनती है'

Untitled design (39)

उन्होंने आगे लिखा कि रक्षासूत्र की डोर केवल कलाई नहीं बांधती है बल्कि आत्मा को जोड़ती है यह हर युग में मर्यादा और आत्मीयता की अमर गाथा बुनती है' अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि रक्षाबंधन भाई-बहन के पारस्परिक प्रेम, स्नेह व विश्वास का त्योहार है। यह पर्व कर्तव्य, आत्मीयता, त्याग, सामाजिक एकता व सद्भाव की भावना का प्रतीक है।

रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व तो है ही, यह भारत की गुरु-शिष्य परंपरा का त्योहार भी है। रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। श्रावण मास में आश्रम परंपरा में अध्ययन और यज्ञ आदि कर्म के उपरान्त यजमानों और शिष्यों को रक्षासूत्र बांधने की प्रथा थी, जिसका पालन रक्षाबंधन के रूप में भी किया जाता है। रक्षाबंधन का त्योहार समाज में प्रेम और भाईचारा बढ़ाने का कार्य भी करता है। यह दान के महत्व को प्रतिष्ठित करने वाला पावन त्योहार है।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘रक्षाबंधन के पावन पर्व पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! यह पावन अवसर भाई-बहन के प्रेम, स्नेह एवं सुरक्षा के अटूट बंधन का प्रतीक है। आइए, इस पर्व पर हम आपसी प्रेम, विश्वास एवं पारिवारिक मूल्यों को और भी सुदृढ़ बनाने का संकल्प लें।’’ 

बसपा प्रमुख मायावती ने रक्षाबंधन की बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘भाई-बहन के आपस के पवित्र रिश्ते एवं प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन के त्योहार की देश के समस्त भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। लोग इसकी पवित्रता को बनाये रखते हुये पूरे सौहार्द व उमंग के साथ मनायें।’’ 

यूपी कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। स्नेह, सम्मान और समर्पण का यह पावन पर्व आपके जीवन को सुख, शांति और समृद्धि की मधुर सुगंध से भर दे और आपके हर कदम को सफलता और खुशहाली की ओर ले जाए।

ये भी पढ़े : भाषा के बाद अब भारतीय पहनावे से भी दिक्कत! दिल्ली के टुबाता में प्रवेश को लेकर बवाल, इंडियन कपड़ो के चलते कपल की एंट्री बैन

संबंधित समाचार