वायु सेना प्रमुख के खुलासे पर कांग्रेस ने पूछा- क्यों रुका आपरेशन सिंदूर, बताएं पीएम मोदी
नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि वायु सेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह का नया खुलासा और भी चौंकाता है और सवाल उठाता है कि आखिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसके दबाव में ऑपरेशन सिंदूर को रोकने का निर्णय लिया। इसे देश को उन्हें बताना चाहिए।
कांग्रेस ने कहा है कि वायु सेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह के खुलासे से साफ है कि पाकिस्तान के खिलाफ चल रही सैन्य कार्रवाई के दौरान जब सब कुछ ठीक चल रहा था तो प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि आखिर किसके दबाव में और अचानक ऑपरेशन सिंदूर रोका गया।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह द्वारा शनिवार को किए गए नए खुलासे के बाद, यह सब और भी अधिक चौंकाने वाला है कि प्रधानमंत्री ने 10 मई की शाम को अचानक ऑपरेशन सिंदूर क्यों रोक दिया। प्रधानमंत्री पर दबाव कहाँ से आया और उन्हें इतना जल्दी क्यों झुकना पड़ा।”
गौरतलब है कि वायु सेना प्रमुख ने शनिवार को बेगलुरु में कहा कि भारतीय वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के पाँच लड़ाकू विमानों और एक अन्य विमान को मार गिराया था। श्री सिंह के इसी दावे पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को घेरते हुए उनसे सवाल किये हैं।
यह भी पढ़ें:-ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट हुए थे तबाह, वायुसेना प्रमुख का बड़ा खुलासा, कहा- गेमचेंजर साबित हुआ S400
