ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट हुए थे तबाह, वायुसेना प्रमुख का बड़ा खुलासा, कहा- गेमचेंजर साबित हुआ S400
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह शनिनार को बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के पांच फाइटर जेट तबाह हुए थे। उन्होंने कहा कि पांच फाइटर जेट के साथ-साथ एक AWACS (एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) भी मार गिराया गया था। एयर चीफ मार्शल ने इसका क्रेडिट एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को दिया है।
उन्होंने बताया कि S-400 ने पाकिस्तान के F-16 फाइटर जेट को जकोकाबाद एयरबेस पर मार गिराया, जो वहां पार्क में थे। एविएशन के इतिहास में पहली बार किसी मिसाइल ने आसमान में 300 किलोमीटर दूर किसी विमान (दुश्मन के विमान को) मार गिराया। बेंगलुरु में आयोजित 16वें वार्षिक एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे व्याख्यान में बोलते हुए एपी सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत में रूसी S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का अहम योगदान रहा।
एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद मुख्यालय पर हमले की सैटेलाइट तस्वीरें दिखाते हुए कहा, “यह पहले और बाद की तस्वीरें हैं... यहां लगभग कोई अवशेष नहीं बचा है... आस-पास की इमारतें लगभग पूरी तरह सुरक्षित हैं. हमारे पास न सिर्फ सैटेलाइट फोटो थे, बल्कि स्थानीय मीडिया के जरिए भी अंदर की तस्वीरें मिलीं।'
एपी सिंह ने कहा, "यह एक उच्च तकनीक वाला युद्ध था। 80 से 90 घंटे के युद्ध में हम इतना नुकसान कर पाए कि उन्हें साफ पता चल गया था कि अगर वे इसे जारी रखेंगे तो उन्हें इसकी और भी अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी इसलिए वे आगे आए और हमारे DGMO को संदेश भेजा कि वे बात करना चाहते हैं। हमारी ओर से इसे स्वीकार कर लिया गया।"
ये भी पढ़े : 'भारत छोड़ो आंदोलन' 83वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री मोदी ने आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि
