मुरादाबाद: कांठ इलाके में बाघ दिखने से फैली दहशत...सीसीटीवी में हुआ कैद

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। खादर क्षेत्र में वर्षा होने के कारण बाघ और तेंदुए मैदानी क्षेत्र में आ गए हैं। शुक्रवार की देर शाम एक तेंदुआ तहसील क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में ग्रामीणों ने देखा। छतों से दूर होने के कारण पहले तो तेंदुआ समझा। 

वीडियो ग्राम प्रधान पति बजरू के मकान पर लगे सीसीटीवी में बाघ की वीडियो कैद हो गई। इससे पूर्व भी हरियाली तीज पर ग्राम जोगिया सियाली एदलपुर में ग्रामीणों ने छत व महिलाओं ने जंगल में बाघ देखा था। 

ग्रामीणों ने इस संबंध में डिप्टी रेंजर पुष्पेंद्र सिंह से भी शिकायत की थी। वन विभाग का कहना है कि तहसील क्षेत्र में तेंदुए हो सकते हैं लेकिन बाघ नहीं है। ग्रामीण रात्रि जागरण कर अपने परिवार व पशुओं की सुरक्षा कर रहे हैं।

 

संबंधित समाचार