सीतापुर: प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत, प्रेमी के मौत की खबर सुनते ही प्रेमिका ने किया सुसाइड, गांव में मातम, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लहरपुर/सीतापुर, अमृत विचार। यूपी के सीतापुर जिले के लहरपुर इलाके में प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत हो गया। शनिवार को एक ही गांव के युवक और युवती ने अलग-अलग समय में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के आम्हा पुरवा मजरा किशनपुर गांव में कुछ घंटों के भीतर हुई इन मौतों से गांव में सन्नाटा पसर गया। क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल का मुआयना किया। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य संकलित किए। 

ग्रामीणों के मुताबिक, पहले किशनपुर गांव निवासी 20 वर्षीय अमित ने घर के बाहर आम के पेड़ में अंगोछा से फंदा लगा ली। पिता के नित्यक्रिया से लौटने पर घटना का पता चला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया। 

उधर, अमित की मौत की खबर सुनते ही 19 वर्षीय रागिनी उर्फ बबली ने भी फांसी लगा ली। वह शौच का बहाना बनाकर मुंशी वर्मा के खेत पहुंची और आम के पेड़ से लटक गई। ग्रामीणों की सूचना पर इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। क्षेत्राधिकारी लहरपुर नागेंद्र चौबे ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। 

लंबे समय से चल रहा था दोनों में प्रेम प्रसंग

ग्रामीणों के मुताबिक अमित और रागिनी के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। हालांकि किसी भी पक्ष ने घटना को लेकर कोई आरोप नहीं लगाया। रागिनी अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी, पिता मजदूरी करते थे। अमित हरियाणा की फैक्ट्री में काम करता था और हाल ही में गांव लौटा था। 

जानिए क्या बोले सीओ...

किशनपुर गांव में प्रेम प्रसंग से जुड़े दो आत्महत्या के मामले सामने आए हैं। पहले युवक ने फांसी लगाई, उसके कुछ घंटों बाद युवती ने भी आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों से हुई पूछताछ  के बाद ये बात सामने आई है। फिलहाल घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोनों पक्षों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है.... नागेंद्र चौबे, सीओ लहरपुर।

यह भी पढ़ेंः बेंगलुरु को पीएम मोदी की खास सौगात, आज मिलेंगी तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें Details

 

संबंधित समाचार