वाराणसी जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, पुलिस लाइन मार्ग से हटाया गया अतिक्रमण
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में रविवार को जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कचहरी से पुलिस लाइन मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान पुलिस टीम के साथ रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और प्रोविंशियल आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी (पीएसी) बल को तैनात किया गया।
अपर जिलाधिकारी (नगर) आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि कचहरी से संदहा मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। पुलिस लाइन तक यह कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। अब पुलिस लाइन चौराहे से कचहरी तक लगभग 300 मीटर के दायरे में 35 दुकानों और मकानों को मार्ग चौड़ीकरण के लिए हटाया जा रहा है। इन सभी को मुआवजा दिया जा चुका है।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए शनिवार को पूरे क्षेत्र का ड्रोन सर्वे भी कराया गया था। मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद है। उन्होंने बताया कि सभी प्रभावित दुकानदारों और मकान मालिकों को पहले नोटिस जारी किया गया था। यह मार्ग पुलिस लाइन के निकट होने के कारण वीवीआईपी गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है।
