कानपुर: 6 महीना पहले बनी सड़क, तीन माह में हो गई गड्ढा व बजरी युक्त

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर में सड़क निर्माण का कार्य इस कदर किया जा रहा है कि वह तीन महीना भी ठीक से नहीं चल पा रही है। पहली बारिश तक नहीं झेल पा रही है और लाखों रुपये पानी में बह जा रहे है। जबकि नगर निगम हॉट मिक्स प्लांट तकनीक से सड़क निर्माण का दावा कर रहा है, तब सड़क की ये हालत है। प्रतिदिन हजारों लोगों को गड्ढे युक्त, बजरी युक्त और जलभराव युक्त सड़क से होकर गुजरना पड़ रहा है, लेकिन संबंधित नगर निगम और लोक निर्माण विभाग सड़कों के दुरस्तीकरण की ओर पूर्ण रूप से ध्यान देना जरूरी नहीं समझ रहा है और लोगों को परेशानी से गुजरना पड़ रहा है।

cats

खाड़ेपुर मार्ग की हालत काफी जर्जर होने की वजह से क्षेत्र के हजारों लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, इसलिए करीब छह माह पहले मार्ग में सड़क निर्माण का कार्य हुआ था, लेकिन यह सड़क निर्माण लोगों के अधिक समय तक काम नहीं आ सकी और बीते तीन माह से सड़क गड्ढें, गिट्टी व बजरी युक्त हो गई है। ऐसे में इस मार्ग से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी फिर से हो रही है।

योगेंद्र विहार बाबा मनकामेश्वर मंदिर हजारों लोगों की आस्था का केंद्र है, यहां पर प्रतिदिन भक्त पूजा-अर्चना व दर्शन के लिए आते है, ऐसे में योगेंद्र विहार खाडेपुर मार्ग की उबड़-खबड़ सड़क से होकर भक्तों को गुजरना पड़ रहा है। भक्तों के अलावा बाइक व स्कूटी खराब और गड्ढा युक्त सड़क से गुजरने को मजबूर है और ई-रिक्शा कई बार गड्ढों की गिरफ्त में आकर पलटने से बचता या पलट ही जाता है, जिससे लोग चुटहिल तक हो जाते है।  

जरौली पानी की टंकी के पास सड़क में न सिर्फ सैकड़ों की संख्या में गड्ढे हो गए है, बल्कि गिट्टी तक अब दिखने लगी है, मानों जैसे यहां पर सड़क ही न हो। इस मार्ग से न सिर्फ बाइक व स्कूटी सवार, बल्कि साइकिल व पैदल यात्री को भी दिक्कत होती है। इस मार्ग पर कुछ निजी हॉस्पिटल भी है, ऐसे में एंबुलेंस या निजी वाहन से हॉस्पिटल में मरीज व उनके तीमारदारों को भी काफी दिक्कतों का सामना करते हुए पहुंचना पड़ रहा है।

83

शहर की मुख्य सड़कों में जरीब चौकी सड़क भी शुमार है, लेकिन स्मार्ट सिटी में इस सड़क की मरम्मत हो पा रही है और न ही दुरस्तीकरण हो रहा है। सड़क का सुंदरीकरण कराना तो दूर की बात है। सड़क पर गड्ढें और बजरी के कारण न सिर्फ बाइक व स्कूटी सवारों के शरीर को दर्द दे रही है, बल्कि इनकी चपेट में आकर कुछ वाहन सवार गिरकर चुटहिल हो जाते है, लेकिन संबंधित विभाग सड़क में पैचवर्क करना तक जरूरी नहीं समझ रहा है।  

बोले लोग…

खाडेपुर की सड़क करीब छह माह पहले बनाई गई थी, जो पूरे छह भी नहीं चल सकी है। बीते तीन माह से सड़क में गहरे और बड़े गड्ढे़ हो गए है, लेकिन जिम्मेदार मरम्मत कराना जरूरी नहीं समझ रहे है... आदित्य सिंह

सड़क की दुर्दशा के कारण प्रतिदिन हजारों वाहन सवार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर न सिर्फ गड्ढें है, बल्कि जलभराव भी है, जिससे लोगों का पैदल निकलना भी दूभर हो जाता है... संगीत सोनकर

नाली की ठीक से सफाई न होने के कारण मार्ग पर जलभराव होता है, जिसके कारण सड़क ठीक से दो से तीन माह तक नहीं चल पाती। सिर्फ खाडेपुर ही नहीं, बल्कि जरौली, ठाकुरचौराहा आदि सड़कों की हालत काफी खराब है।

सड़क में बड़े व गहरे गड्ढें होने से वाहन सवार लोगों को काफी परेशानी होती है। ई-रिक्शा कई बार पलटने से बचते है। मांग है कि सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए और लोगों को चुटहिल होने से बचाया जाए। श्याम बाबू तिवारी

संबंधित समाचार