प्रतापगढ़: हादसे में घायल दुकानदार की मौत, नहीं देख सका 8 दिन के बेटे का चेहरा
मानधाता/प्रतापगढ़, अमृत विचार। मानधाता थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव निवासी 46 वर्षीय हेमंत श्रीवास्तव पुत्र श्याम लाल श्रीवास्तव की मानधाता बाजार में मोबाइल की दुकान थी। 31 जुलाई को दुकान बन्द कर शाम को घर वापस जाते समय गजेहड़ी नहर पुलिया पर सड़क हादसे में घायल हो गए। प्रयागराज में एक निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा था।
इसी दौरान रविवार सुबह सांसे थम गईं। मौत की खबर परिजनों मे कोहराम मच गया। पत्नी रो रो कर बेसुध हो जा रही है। मृतक के दो पुत्र हैं। पांच वर्षीय आरव कुमार व दूसरा सिर्फ आठ दिन का है। जिसका जन्म घटना के दो दिन बाद हुआ।
दुनिया देखने से पहले ही सिर से पिता का साया उठ गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। एसओ अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
