दुकान की छत पर चढ़ा छुट्टा सांड, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

गोंडा, अमृत विचार: नवाबगंज में सोमवार को एक छुट्टा सांड़ कस्बे के गांधी चौक स्थित सराफा मंडी स्थित एक ज्वैलर्स के दुकान की छत पर चढ़ गया। छत पर सांड़ पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गयी। स्थानीय दुकानदारों ने उसे उतारने का काफी प्रयास किया लेकिन सांड छत से नीचे नहीं उतर सका। दुकानदारों ने नगर पालिका को रेस्क्यू करने के लिए सूचित किया है। छत पर खड़े छुट्टा सांड़ का विडियो वायरल हो रहा है। 

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पतली गली के रास्ते छुट्टा सांड सराफा दुकान के दूसरी मंजिल पर चढ़ गया। दुकानदारों ने छत पर सांड को चढ़ा देखा तो हलचल मच गई। विडियो में साफ देखा जा सकता है कि छत पर चढ़े सांड को वापस‌ मुड़ने में काफी असुविधा हो रही है। वह सड़क पर उतरने का प्रयास करता दिखाई दे रहा है। वहीं सांड़ को सडक पर उचरने की कोशिश करता देख लोगों में अफरा तफरी मच जाती है। फिलहाल दुकानदारों ने नगर पालिका को रेस्क्यू करने के लिए सूचित किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि  छुट्टा मवेशियों और सांड़ों का आतंक पूरे नवाबगंज में चरम पर है।

यह भी पढ़ेंः अगले 25 साल के यूपी के विजन का गवाह बनेगा मानसून सत्र, बोले सीएम- असंसदीय भाषा के लिए कुख्यात है विपक्ष, उनके एजेंडे में विकास नहीं

संबंधित समाचार