वाह रे सरकारी विभाग : फाइलें सड़ गईं तब आई सुरक्षित करने की याद

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (औषधि अनुभाग) के रेडक्रॉस स्थित जिला कार्यालय में बारिश का पानी टपकता रहा। जिम्मेदार अनदेखी करते रहे। नतीजा सभी रिकॉर्ड खराब हो गए। इसका एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला वायरल होने के बाद विभाग को अभिलेख (रिकॉर्ड} सुरक्षित करने की याद आई। सोमवार को मजदूरों को लगाकर फाइले निकलवाई गईं। जिसमें ज्यादातर फाइलें सड़ने की वजह से खराब हो गईं थी।

रेडक्रॉस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तीसरी मंजिल पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (औषधि अनुभाग) का कार्यालय है। यह वही कार्यालय है जहां से दवा की दुकानों का लाइसेंस जारी किया जाता है। जिनका रिकॉर्ड भी इसी कार्यालय में सुरक्षित रखा जाता है। साथ ही दवाओं की दुकानों के निरीक्षण सहित अन्य कार्रवाई का भी लेखा-जोखा रहता है। न्यायालय में विचाराधीन मामलों में जरूरत पड़ने पर यहां संरक्षित साक्ष्य प्रस्तुत किए जातें हैं। कार्यालय में इन रिकॉर्डों से जुडी फाइलों को कपड़े में बांध कर एक लोहे की जाल पर रखा गया था। दर्जनों की संख्या में फाइलें बेतरतीब तरीके से भी पड़ी थी। बीते कई दिनों से हो रही बारिश का पानी छत से टपक रहा हैं। पानी से सभी रिकॉर्ड गीले हो गए हैं। सोमवार को फाइलें निकाली गईं। जिसमें अधिकतर फाइलें गल चुकी हैं।

यह भी पढ़ेंः श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत, दो घायल

संबंधित समाचार