शामली में पति की गला रेतकर हत्या, पत्नी और प्रेमी समेत तीन गिरफ्तार : 6 साल से चल रहा था अफेयर
शामली अमृत विचार : जिले के कैराना में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। 32 वर्षीय असलम की गला रेतकर हत्या के आरोप में उसकी पत्नी आसमीन, प्रेमी इंतजार और साले हारुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर तीनों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से यह वारदात की।
छह साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग : पुलिस जांच में सामने आया कि इंतजार, जो टैंपो चलाता है, का आसमीन से करीब छह साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इंतजार की पत्नी की डेढ़ साल पहले मौत हो चुकी थी, जिसके बाद उसका असलम के घर आना-जाना बढ़ गया। बताया गया कि असलम जुआ खेलने और कर्ज में डूबा हुआ था और बच्चों की परवरिश पर ध्यान नहीं देता था। ऐसे में इंतजार ही आसमीन के बच्चों का खर्च उठाता था।
हत्या की रात की कहानी : शनिवार शाम असलम घर से निकला और वापस नहीं लौटा। रविवार सुबह कांधला मार्ग स्थित आम के बाग में उसका शव मिला, जिसका गला धारदार हथियार से रेत दिया गया था। मृतक के पिता आबिद ने पुलिस को बताया कि हत्या से एक रात पहले आसमीन का भाई हारुन घर आया था और रात करीब 11 बजे दो अन्य युवकों के साथ असलम के घर पहुंचा था।
वारदात का खुलासा और गिरफ्तारी : एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर पत्नी, प्रेमी और साले को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया छूरा और घटना में प्रयुक्त टैंपो बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में तीनों ने अपराध कबूल किया और बताया कि असलम उनके रिश्ते में बाधा बन रहा था, इसलिए उसकी हत्या की योजना बनाई गई।
कैराना में बढ़ता अपराध :इस हत्या के साथ ही दो माह में कैराना क्षेत्र में चार हत्याएं हो चुकी हैं। 10 जून, 16 जून, 7 अगस्त और अब 10 अगस्त को हुई हत्याओं ने इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है और मामले में चार्जशीट जल्द दायर की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- मेरठ में मुर्गा चोरी के शक में बंधक बनाकर कर्मचारियों की पिटाई का video viral : आरोपी पर सख्त कार्रवाई की तैयारी
