Bareilly : मकबरे को मंदिर बताकर तोड़फोड़...शहाबुद्दीन बोले-प्रदेश का माहौल खराब करने की साजिश
बरेली, अमृत विचार। फतेहपुर में हिंदू संगठन के लोगों ने मकबरे को मंदिर बताकर उसके अंदर तोड़फोड़ की। पूरी घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहे हैं। पुलिस की मौजूदगी में हिंदू संगठन के लोगों ने मकबरे के अंदर घुसकर तोड़फोड़ की। जिस पर मौलाना शहाबुद्दीन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि फतेहपुर में मकबरे को हिंदू संगठन के लोगों ने तोड़ दिया। जिससे इलाके में तनाव की सूचना है। इन लोगों को कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत किसने दी। मकबरे में तोड़फोड़ करने वाले हिंदू संगठन वाले कौन होते हैं। अगर उन्हें कोई आपत्ति थी तो अदालत या पुलिस के पास जाना चाहिए था। अदालतें किस लिए बनाई गई हैं, कानून के जरिए मसले का हल करते।
कानून को अपने हाथ में लेकर एक साजिश के तहत यूपी का माहौल खराब करने की कोशिश की गई है। यूपी में माहौल अमन और भाईचारे का है, जिसे हिंदू संगठन के लोगों ने नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा कि जिन लोगों ने ये काम किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे लोगों को जल्द से जल्द जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए, ताकि कोई भविष्य में ऐसा काम नहीं कर सके। उन्होंने हिंदू और मुसलमानों से शांति की अपील की।
