अमरोहा: रक्षाबंधन मनाकर लौट रहा था परिवार...खंभे से टकराई कार, बच्ची समेत दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

गजरौला, अमृत विचार। रक्षाबंधन का त्योहार मनाकर वापस लौटते समय नेशनल हाईवे पर कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पर खड़े बिजली के खंभे से टकरा गई। जिसमें मासूम बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने सभी की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया तथा क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया।

शहर के मुहल्ला जवाहर नगर निवासी मुकेश कुमार, अपनी पत्नी सुनीला, बेटी मनु, दीक्षा, कायरा, पूजा, पवन के साथ रामपुर स्थित अपनी ससुराल में रक्षाबंधन पर गए थे। रविवार की रात करीब 10 बजे ससुराल से वापस लौटते समय गजरौला में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से टकरा गई। मिष्टी (6) पुत्री पवन व मुकेश ( 41) पुत्र सतपाल सिंह कीमौत हो गई। 

छह लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने सभी की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि सड़क हादसे में मासूम बच्ची समेत दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई है। क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार