चुनाव में गड़बड़ी करने में शामिल जिला अधिकारियों को निलंबित किया जाए: अखिलेश यादव

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव सम्बन्धित मामलों और मसलों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट नहीं फास्टेस्ट कोर्ट की आवश्यकता है। क्योंकि मैने चुनाव आयोग को 18 हजार वोट कटने पर शपथ पत्र दिया था। चुनाव आयोग दिए गए शपथ पत्रों का जवाब दे। चुनाव आयोग बताए कि क्या कार्रवाई हुई। गड़बड़ी में शामिल तमाम जिला अधिकारियों को निलम्बित किया जाए।

सपा प्रमुख ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि चुनाव आयोग में समय बद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। तब ही लोकतंत्र बचेगा। दिक्कत यह है कि सरकार सुनना नहीं चाहती है। दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। 

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर पहली बार उंगली नहीं उठ रही है, कई बार उंगली उठ चुकी है। उप्र. के विधानसभा उपचुनाव में भी सरकार ने मिलकर अधिकारियों के सहारे वोट की लूट की थी। कुंदरकी, फैजाबाद, मीरापुर के विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दौरान खुले आम धांधली की गई थी। अखिलेश यादव ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है, कांग्रेस पार्टी उन तमाम अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करे, जो वोट चोरी में शामिल रहे हैं। कर्नाटक में वोट चोरी और मतदान में गड़बड़ी के आरोपों की जांच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः बाल वाटिकाओं से बच्चों के सपने को नई उड़ान देगी योगी सरकार, स्वाधीनता दिवस पर शुरु होंगी 3000 से अधिक बालवाटिकाएं

संबंधित समाचार