एप्पल पर भड़के X के मालिक एलन मस्क, कंपनी पर लगाया राजनीति करने, नियमों की अनदेखी का आरोप  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

न्यूयॉर्क। अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने कहा कि वह 'ऐप स्टोर' में एक्स और ग्रोक को शीर्ष अनुशंसित ऐप में शामिल नहीं करने के लिए एप्पल पर मुकदमा करने की योजना बना रहे हैं। मस्क स्पेसएक्स, टेस्ला तथा एक्स के मालिक हैं। ग्रोक उनका कृत्रिम बुद्धिमत्ता चैटबॉट है। 

इसका स्वामित्व मस्क के कृत्रिम बुद्धिमत्ता स्टार्टअप एक्सएआई के पास है। मस्क ने सोमवार देर रात एक्स पर पोस्ट किया, ''एप्पल ऐप स्टोर, आप एक्स या ग्रोक को अपने 'जरूरी' खंड में डालने से इनकार क्यों करते हैं, जबकि एक्स दुनिया का शीर्ष समाचार ऐप है और ग्रोक सभी ऐप्स में पांचवें स्थान पर है? क्या आप राजनीति कर रहे हैं? क्या बात है? जिज्ञासु लोग जानना चाहते हैं।'' 

मस्क ने आगे कहा कि ''एप्पल इस तरह से व्यवहार कर रही है कि ओपनएआई के अलावा किसी भी एआई कंपनी के लिए ऐप स्टोर में नंबर एक पर पहुंचना असंभव है, जो एक स्पष्ट रूप से प्रतिस्पर्धा कानून का उल्लंघन है। एक्सएआई तत्काल कानूनी कार्रवाई करेगी।'' उन्होंने इस बारे में आगे कोई विवरण नहीं दिया। हाल के वर्षों में प्रतिस्पर्धा विरोधी उल्लंघनों के कई आरोपों का सामना कर रहे एप्पल की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है।

ये भी पढ़े : मुंबई के बाद अब टेस्ला इस शहर में खोलेगा नया सुपरचार्जिंग स्टेशन, नेटवर्क विस्तार के लिए इन जगहों का किया चुनाव

संबंधित समाचार