UP : वृद्धावस्था पेंशन का दायरा बढ़ा, यूपी में 67.50 लाख बुजुर्ग होंगे लाभान्वित

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में 67.50 लाख पात्र बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन पहुंचाने का नया लक्ष्य रखा है। इससे पहले, बीते वर्ष की पहली तिमाही में ही 56 लाख गरीब बुजुर्गों को ₹1000 प्रति माह की पेंशन प्रदान कर आर्थिक सहायता की गई है।

सरकार ने समाज कल्याण विभाग की वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 61 लाख पेंशनरों के लक्ष्य को पार करते हुए यह नया लक्ष्य निर्धारित किया है, जो बुजुर्गों के प्रति प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस योजना की खासियत है सिंगल नोडल एकाउंट (SNA) प्रणाली, जिसके तहत पेंशन सीधे आधार-लिंक्ड खातों में भेजी जाती है, जिससे वितरण प्रक्रिया डिजिटल, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त बनती है।

योगी सरकार ने 2017 में इस योजना का विस्तार किया था, तब लाभार्थी संख्या 37.47 लाख थी, जो अब तेजी से बढ़कर 67.50 लाख तक पहुंचने का लक्ष्य है। पिछले वर्षों में वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों की संख्या और राशि में लगातार वृद्धि देखी गई है, जो सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की सफलता का प्रमाण है।

यह भी पढ़ें:-‘थूक जिहाद’ की छाया में सावन, भोपाल में वायरल वीडियो ने बढ़ाई विवादों की आग

संबंधित समाचार