मुरादाबाद: बर्ड फ्लू...80 पोल्ट्री फार्म से लिए 100 सैंपल, सभी रिपोर्ट नेगेटिव

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मंडल के जिले रामपुर में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद मुरादाबाद में पशुपालन विभाग ने सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी है। जिले के 80 पोल्ट्री फार्म से 100 मुर्गियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। राहत की बात यह रही कि सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं।

सोमवार को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील दत्त प्रजापति ने बताया कि रामपुर में बर्ड फ्लू के पॉजिटिव आने के बाद विभाग ने बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए कई एहतियाती कदम उठाए हैं। सभी पोल्ट्री फार्मों की निगरानी की जा रही है। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। फार्मों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है, वहीं अन्य जिलों से मुर्गा या मुर्गी का आदान-प्रदान फिलहाल रोक दिया गया है। पशु चिकित्सकों को अलर्ट मोड पर रखते हुए संदिग्ध मामलों में तुरंत सैंपलिंग के निर्देश दिए गए हैं।

बर्ड फ्लू के लक्षण:
मुर्गियों में अचानक मौत, आंखों से पानी आना, आंखों और पैरों की त्वचा का नीला पड़ना।

बचाव के उपाय:
अच्छी तरह पका हुआ मांस खाएं, कच्चे मांस और अंडों को संभालते समय सावधानी बरतें, पोल्ट्री फार्म और पक्षियों के बाजारों से दूरी बनाए रखें।

पशु चिकित्सा विभाग ने आमजन से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध स्थिति में तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सक को सूचित करें।

संबंधित समाचार