इटावा: बहू ने की बुजुर्ग सास की बेरहमी से पिटाई, दादी को बचाने की मासूम बच्चा लगा रहा गुहार, वीडियो वायरल पर पुलिस का एक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

इटावाः उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के भरथना क्षेत्र से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली वीडियो सामने आ रही है। जहां एक बहू अपनी वृद्ध सास की पिटाई कर रही है। इसका वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना भरथना क्षेत्र के मोतीगंज मोहल्ले की है। इस वीडियो में एक मासूम बच्चा रो-रोकर दादी की पिटाई न करने की गुहार लगा रहा है। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है और बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले बहू ने अपनी सास के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज करवाया था। अब पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। वायरल वीडियो में दिख रही बहु की क्रूरता और मासूम बच्चे की चीखें लोगों को स्तब्ध कर रही हैं। जिसकी वजह से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया गया है और सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है। जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, पहले बहू की तरफ से जो अभियोग पंजीकृत हुआ था, उन तथ्यों पर भी जांच की जा रही है। यह घटना न केवल अमानवीय है, बल्कि समाज में रिश्तों की संवेदनशीलता पर भी सवाल उठाती है।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: बहराइच में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, हिन्दू धर्मस्थल पर तोड़फोड़ से बवाल, ग्रामीणों में रोश, फोर्स तैनात

संबंधित समाचार