लखीमपुर खीरी: बाथरूम जा रही नेपाली महिला की अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सीतापुर-लखीमपुर फोरलेन पर थाना खीरी क्षेत्र में बाथरूम करने जा रही एक नेपाली महिला को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है।
नेपाल के डोटी जिले के गांव गोड़े निवासी कैलाश सिंह ने बताया कि वह लोग मुंबई में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। सोमवार को लखनऊ पहुंचने के बाद टैक्सी की, जिस पर सवार होकर वह अपने साथियों के साथ नेपाल अपने घर वापस जा रहे थे। सीतापुर-लखीमपुर हाईवे पर थाना खीरी क्षेत्र में स्थित जनता ढाबे पर सभी ने खाना खाया।
खाना खाने के बाद उनकी मां सीता देवी (60) मां सीता देवी बाथरूम के लिए ढाबे के बाहर गई थी। इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी मां को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
