प्रयागराज में दर्जनभर नई आवासीय योजनाएं जल्द, रिंग रोड के पास मिलेगा सपनों का आशियाना
प्रयागराज, अमृत विचार : प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) रिंग रोड के आसपास जल्द ही दर्जनभर नई आवासीय योजनाएं शुरू करने जा रहा है। इन योजनाओं के तहत शहर के हजारों परिवारों को अपना घर मिलने का सपना साकार होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिए थे कि रिंग रोड के आसपास बड़े पैमाने पर हाउसिंग प्रोजेक्ट विकसित किए जाएं, जिसके बाद पीडीए ने जमीन तलाशने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
रिंग रोड के किनारे बनेगा आधुनिक टाउनशिप : पीडीए पहले चरण में सहसो से मिर्जापुर रोड (अटल बिहारी वाजपेई नगर, नैनी) तक आवासीय योजनाएं शुरू करेगा। यहां न केवल मकान बल्कि पार्क, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, खेल का मैदान, होटल, रेस्टोरेंट और थिएटर जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों से सीधी बातचीत : पीडीए उपाध्यक्ष डॉ. अमितपाल शर्मा के अनुसार, किसानों से सीधे वार्ता चल रही है और बाजार मूल्य के अनुरूप उन्हें भुगतान किया जाएगा ताकि किसी को नुकसान न हो। प्रशासन से भी जमीन उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा चल रही है।
जल्द खत्म होगी शहरवासियों की आवासीय परेशानी : पीडीए सचिव अजीत कुमार सिंह और अधिकारियों की टीम रिंग रोड वाले इलाके में किसानों से बातचीत कर रही है। सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द योजनाओं का शुभारंभ होगा और किराए पर रहने वालों को भी अपना घर मिलेगा।
यह भी पढ़ें:- खाद की किल्लत से भड़के किसान : सड़क जाम, पुलिस ने चटकाईं लाठियां; थानेदार का बयान सोशल मीडिया पर वायरल
