प्रतापगढ़: हरे भरे पेड़ काटने पर 50 हजार जुर्माना व कठोर दंड का बने प्रावधान, पर्यावरण मंत्री को सौंपा मांगपत्र

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वृक्ष संरक्षण संसोधन अधिनियम एक्ट में बदलाव की मांग, पर्यावरण मंत्री को सौंपा मांगपत्र

प्रतापगढ़, अमृत विचार। पर्यावरण संरक्षण को मजबूत बनाने के लिए स्वामी जी सेवा संस्थान ट्रस्ट के उपसचिव शिवम तिवारी के अगुवाई में पदाधिकारियों ने लखनऊ में पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना को मांगपत्र सौंपा। मांग रखी कि पुराना हो चुका वृक्ष संरक्षण संसोधन एक्ट 1976 वर्तमान पर्यावरण की चुनौतियों से निपटने में सक्षम नहीं है। 

इस कानून में आवश्यक संशोधन कर इसे और सख्त बनाया जाए।हरे-भरे पेड़ों की कटाई पर कम से कम 50 हजार रुपये जुर्माना व कठोर दंड का प्रावधान किया जाए। इससे ऐसे अपराधों पर नकेल लग सकती है। तेजी से बढ़ते शहरीकरण और  औद्योगिकीकरण के कारण हरित क्षेत्र लगातार घट रहे हैं। 

जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण व तापमान वृद्धि जैसी गंभीर समस्याएं  हो रही हैं। पदाधिकारियों ने पर्यावरण मंत्री से एक्ट में बदलाव किए जाने की मांग रखी। पर्यावरण मंत्री ने पहल की सराहना करते हुए सार्थक प्रयास का भरोसा दिया। मांगपत्र सौंपने में अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, उपसचिव शिवम तिवारी, प्रदेश प्रभारी प्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार