Bareilly: रामगंगा का सुबह बढ़ा का पानी...शाम को हुआ कम
बरेली, अमृत विचार। रामगंगा के जलस्तर में मंगलवार को लगातार उतार चढ़ाव देखा गया। सुबह जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया, लेकिन बाद में कम हो गया। पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से रामगंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
मंगलवार सुबह 6 बजे रामगंगा चौबारी में जलस्तर 161.020 मीटर पानी मापा गया, उसके बाद सुबह 8 बजे 161.010 मापा गया लेकिन सुबह 10 बजे जलस्तर 160.990 मीटर और शाम 6 बजे 160.960 मीटर मापा गया। रामगंगा में चेतावनी स्तर 162.070 मीटर और खतरे का स्तर 163.070 मीटर है। बाढ़ खंड विभाग का कहना है कि पानी का उतार चढ़ाव लगातार देखा जा रहा है। जिसको लेकर बाढ़ चौकियां अलर्ट हैं।
