Buchi Babu Cricket Tournament: 18 अगस्त से 9 सितंबर तक खेला जाएगा अखिल भारतीय बुचीबाबू क्रिकेट टूर्नामेंट, चेन्नई में खिलाड़ी दिखाएंगे दम

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

चेन्नई। अखिल भारतीय बुचीबाबू आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट में गत विजेता हैदराबाद सहित कुल 16 टीमें चेन्नई में भाग ले रही हैं। यह टूर्नामेंट 18 अगस्त से 9 सितंबर तक आयोजित होने वाले है। टेक स्पोर्ट्स द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट में विजेताओं को तीन लाख रुपये और उपविजेता को दो लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी, तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) के अध्यक्ष अशोक सिगमणि और सचिव आर आई पलानी ने कल रात यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी। 

इस टूर्नामेंट में, जिसमें पिछले साल 12 टीमें शामिल थीं, इस साल 16 टीमें होंगी और सभी मैच चेन्नई में होंगे। पिछले दो वर्षों से यह ग्रामीण स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के लिए जिलों में आयोजित किया जाता रहा है। ग्रुप चरण के मैच तीन दिवसीय होंगे, जिसमें पहली पारी में अधिकतम 90 ओवर और दूसरी पारी में 45 ओवर होंगे। टीमों को चार समूहों में विभाजित किया गया है। 

टीमें लीग चरण में तीन मैच खेलेंगी और प्रत्येक समूह की शीर्ष टीम 31 अगस्त से 15 सितंबर तक होने वाले सेमीफाइनल और 6 से 9 सितंबर तक होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। हैदराबाद पिछले साल डिंडीगुल में हुए फाइनल में छत्तीसगढ़ को हराकर मौजूदा चैंपियन है। यह सबसे पुराना टूर्नामेंट भारतीय क्रिकेट कैलेंडर में एक प्रतिष्ठित आयोजन था और इस टूर्नामेंट में सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों ने अपनी टीमों को खेलते हुए देखा है। इस टूर्नामेंट को आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए एक आदर्श तैयारी के रूप में भी देखा जाता है। 

टीमें:

ग्रुप ए: टीएनसीए अध्यक्ष एकादश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र। 

ग्रुप बी: रेलवे, जम्मू और कश्मीर, बड़ौदा, ओडिशा। 

ग्रुप सी: टीएनसीए XI, मुंबई, हरियाणा, बंगाल। 

ग्रुप डी: हैदराबाद, पंजाब, मध्य प्रदेश, झारखंड। 

यह भी पढ़ेंः Betting App Controversy: मुश्किल में सुरेश रैना... अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में ED ने किया तलब, जानें पूरा मालला

संबंधित समाचार