Betting App Controversy: मुश्किल में सुरेश रैना... अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में ED ने किया तलब, जानें पूरा मालला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्लीः  भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय में देखा गया, जहां उनसे एक मामले में पूछताछ की जा रही है। ईडी ने उन्हें एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से संबंधित जांच के लिए बुलाया था। यह पूछताछ कथित तौर पर धन शोधन के एक मामले से जुड़ी है, जिसमें अवैध सट्टेबाजी ऐप (1xbet) शामिल है। संघीय जांच एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत रैना के बयान दर्ज करेगी।

आपको बता दें कि रैना का नाम कुछ विज्ञापनों के माध्यम से इस सट्टेबाजी ऐप से जोड़ा जा रहा है। ईडी इस जांच के दौरान उनके इस ऐप से संबंधों को समझने की कोशिश कर रही है। एजेंसी उन कई मामलों की जांच में जुटी है, जिनमें अवैध सट्टेबाजी ऐप्स पर लोगों और निवेशकों से भारी धोखाधड़ी और कर चोरी के आरोप हैं। विशेष रूप से, उन विज्ञापनों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, जिनमें क्रिकेटरों और फिल्मी हस्तियों की मौजूदगी देखी गई है। ईडी ने इस सिलसिले में पहले भी कई अभिनेताओं और खिलाड़ियों से पूछताछ की है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया खबरों के अनुसार, ये सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म बड़े नामों का सहारा लेकर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। इनके विज्ञापनों में मौजूद क्यूआर कोड सीधे सट्टेबाजी वेबसाइट्स पर ले जाते हैं, जो भारतीय कानूनों का उल्लंघन करता है। जांच में यह भी पता चला है कि ये प्लेटफॉर्म खुद को कौशल-आधारित गेमिंग के रूप में प्रचारित करते हैं, लेकिन फर्जी एल्गोरिद्म के जरिए अवैध सट्टेबाजी को बढ़ावा देते हैं।

सुरेश रैना का क्रिकेट सफर

सुरेश रैना को भारत के शीर्ष मध्यक्रम बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने 322 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगभग 8000 रन बनाए और तीनों प्रारूपों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने। उनका आईपीएल करियर भी शानदार रहा, जहां उन्होंने 205 मैचों में 5528 रन बनाए और ‘मिस्टर आईपीएल’ की उपाधि हासिल की। चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार चैंपियन बनाने में उनकी भूमिका उल्लेखनीय रही, और उनकी 100 रनों की पारी आज भी आईपीएल की ऐतिहासिक पारियों में शुमार है।

यह भी पढ़ेंः Sushil Kumar: सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की पहलवान सुशील कुमार की जमानत, एक सप्ताह में आत्मसमर्पण करने का दिया आदेश

संबंधित समाचार