चोरी के शक में युवक को दे दिया थर्ड डिग्री, दरोगा पर लगा मारपीट किये जाने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार: सिधौली कोतवाली क्षेत्र के जाफरीपुरवा गांव में एक युवक को चोर समझकर पिटाई कर दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने दरोगा पर थर्ड डिग्री दिये जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी के आदेश पर एएसपी ने जांच शुरू की है। मामला सिधौली कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।

जहां सिधौली कोतवाली क्षेत्र के जसवंतपुर निवासी सत्यपाल यादव (26) पुत्र सोबरन की जाफरीपुरवा में परचून की दुकान है। परिवारीजनों के मुताबिक, सत्यपाल रोज की तरह दुकान के बाहर सो रहा था। चचेरे भाई अमित यादव की मानें तो देर रात सिधौली कोतवाली क्षेत्र के भण्डिया चौकी प्रभारी मणिकांत श्रीवास्तव गश्त पर निकले थे। इनकी निगाह दुकान के बाहर सो रहे सत्यपाल पर पड़ी। आरोप है कि युवक को जाने-समझे बगैर ही मारना शुरू कर दिया। 

निर्ममता पूर्वक पिटाई के दौरान युवक को बेहोश होता देख दरोगा रफूचक्कर। बिगड़ती हालत के बीच गांव हंगामा मच गया। सत्यपाल यादव को पीड़ित पक्ष पहले सिधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस बीच उसकी मौत हो गई। 

मौत की खबर मिलने पर ग्रामीणों ने गांव के बाहर खासा हंगामा काटा। बढ़ते बवाल के बीच आसपास थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। किसी तरह स्थितियों को सामान्य कराया। बाद में एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर एएसपी दुर्गेश सिंह ने मौका मुआएना करते हुए जांच शुरू की है। एएसपी का कहना है कि मृत्यु को लेकर केस दर्ज करते हुए आरोपों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े : सीतापुर नगर पालिका परिषद के चुनाव परिणाम जारी, मिश्रिख से BJP तो महमूदाबाद में निर्दलीय प्रत्याशी ने मारी बाजी

संबंधित समाचार