पीलीभीत: देवीपुरा गोशाला में बारिश के बाद जमा पानी में पशुओं के शव तैरते मिलने पर हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। देवीपुरा गोशाला से एक बार फिर बदहाली से जुड़ी तस्वीर उजागर होने के बाद हंगामा हो गया। बारिश के बाद पीछे की तरफ स्थित जगह में जलभराव के बीच बड़ी संख्या में पशुओं के शव उतराते मिले। अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता पहुंचे और लगातार सामने आ रही पशुओं की बदहाली पर नाराजगी जताई। बीडीओ, प्रधान सचिव समेत अन्य जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की गई। 

सूचना पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर कार्यकर्ताओं को शांत कराया गया। कार्यकर्ताओं ने 100 से अधिक पशुओं के शव होने का दावा किया। जबकि सीडीओ की मानें तो 22 पशु थे, जिनको दफनाने में लापरवाही सामने आई है। टीम लगाकर जेसीबी से शवों को दफन कराया जाता रहा।  घटना के चलते प्रशासनिक अमले में खलबली मची रही। जिला मुख्यालय से माधोटांडा रोड पर पांच किमी दूर स्थित देवीपुरा गोशाला में लंबे अरसे से गोवंशीय पशुओं की बदहाली से जुड़ी तस्वीरें उजागर हो चुकी हैं। कई बार आंदोलन हुए और अधिकाारियों ने कमान संभाली। 

समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आईं लेकिन सुधार नहीं हो सका है। गत दिनों हुई बारिश के बाद एक बार फिर जिम्मेदारी की लापरवाही उजागर हो गई। देवीपुरा गोशाला में पीछे की तरफ मृत पशुओं को दफनाने के लिए जगह चिन्हित है। यहां पर बारिश के बाद गंदा पानी जमा है। इसी में बड़ी संख्या में पशुओं के शव उतारते मिले।  इसकी जानकारी मिलने पर अखिल भारत हिंदू महासभा, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता गोशाला पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। 

उनका कहना था कि कई बार ज्ञापन भी दिए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक न तो कोई ठोस कार्रवाई की जा सकी है, न ही गोशाला की व्यवस्थाएं दुरुस्त हो सकी है। काफी देर तक हंगामा चला। कार्यकर्ताओं ने 100 से अधिक मृत पशुओं के होने का दावा किया। इसकी सूचना मिलने पर सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास, एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह, पशु चिकित्साधिकारी डॉ.पीके त्यागी, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। 

विरोध जता रहे कार्यकर्ताओं ने अभी तक कोई सख्त एक्शन न लिए जाने पर नाराजगी जताई। हालांकि बाद में एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। फिर एक-एक कर कई जेसीबी मंगवाई गई और पानी में उतराते पशुओं के शवों को निकालकर दफन कराया जाता रहा। हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों से जुड़ा ज्ञापन भी सौंपा।

सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि देवीपुरा गोशाला में पशुओं के शव पानी में उतराते मिलने की सूचना पर मौके पर टीम के साथ गए थे। बारिश के बाद जमा हुए पानी में 22 मृत पशु मिले हैं। जिनको दफनाने में लापरवाही बरती गई थी। उन्हीं के शव मिट्टी हटने पर बारिश के चलते ऊपर आ गए। इस मामले में प्रधान और सचिव पर कार्रवाई की संस्तुति की गई है। 

संबंधित समाचार