लखीमपुर खीरी: युवक की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर पोस्ट किए अश्लील गाने
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना शारदानगर के एक गांव निवासी युवक और उसके बेटे की फोटो लगाकर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील गानों और आपत्तिजनक कमेंटों के साथ वायरल किया जा रहा है। इससे परेशान युवक ने थाना साइबर सेल पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना शारदानगर के गांव ओदारा के मोहल्ला कांतीनगर निवासी रज्जन ने बताया कि कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके और उनके बेटे के फोटो का मोन्टाज बनाकर इंस्टाग्राम आईडी से अपलोड किया है। आरोप है कि उक्त आईडी से उनके बारे में भद्दी व अपमानजनक टिप्पणियां लिखी जा रही हैं। साथ ही अश्लील गाने के साथ उसे वायरल किया जा रहा है,. जिससे वह और उनका परिवार मानसिक रूप से परेशान हैं।
पीड़ित ने बताया कि इस आईडी को राहुल राजभर पुत्र स्वामीनाथ एवं उसकी बहन अनीतम राजभर चला रही हैं। पूर्व में भी आरोपी उनके खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाल चुके हैं, जिसे शिकायत के बाद बंद कराया गया था, लेकिन अब फिर से वही हरकत दोहराई जा रही है। पीड़ित ने पुलिस से उक्त इंस्टाग्राम प्रोफाइल को तत्काल बंद कराने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साइबर सेल थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रभारी निरीक्षक राम खेलावन को सौंपी है।
