79th Independence Day 2025: अमृत विचार के कार्यालयों में आजादी का जश्न, सीओओ ने किया ध्वजारोहण
लखनऊ, अमृच विचारः देशभर में स्वतंत्रता दिवस का जश्न छाया है। हर घर, शान के साथ तिरंगा लहरा रहा है। आजादी के मतवालों की वीर गाथाएं गूंज रही हैं। वीरता के तराने आम हैं। भारत के कोने-कोने में आजादी के जश्न की रौनक बिखरी है। हर हिंदुस्तानी की छाती गर्व से चौड़ी है। 'अमृत विचार' समाचार पत्र के कार्यालयों पर भी तिरंगा लहरा रहा है।
9.png)
'अमृत विचार' के बरेली कार्यालय में समूह के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) पार्थो कुनार ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान अमृत विचार की संपादकीय, मार्केटिंग, सर्कुलेशन समेत समस्त विभागों की टीम उपस्थित रही।
9.png)
राजधानी लखनऊ स्थित अमृत विचार कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। अमृत विचार टीम ने आजादी के परवानों को नमन किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में कार्यकारी संपादक अनिल त्रिगुणायत, ब्यूरो प्रमुख अजय दयाल, विशेष संवाददाता रमेश चंद्र, एचआर अरुण तिवारी, सीनियर मार्केटिंग मैनेजर संतोष लखेरा, डिजिटल हैड अतीक खान, सर्कुलेशन मैनेजर शिव सिंह, सीनियर एग्जीक्यूटिव अजीत सरीन मार्केटिंग मैनेजर (कामर्शियल) श्रद्धा चतुर्वेदी,
9.png)
फोटो जर्नलिस्ट प्रमोद कुमार शर्मा, रवि अवस्थी, पीयूष पाण्डेय, आलोक गुप्ता, नीरज मिश्रा, श्रवन, मोहित, शिव, संतराम के आलावा अमृत विचार संस्थान के डिजिटल, मार्केटिंग और एडिटोरियल विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
9.png)
अमृत विचार के कानपुर, अयोध्या, मुरादाबाद, हल्द्वानी कार्यालयों पर भी स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। इसके अलावा सभी जिला ब्यूरो कार्यालयों पर भी ध्वजारोहण हुआ।
9.png)
अमृत विचार के कानपुर, अयोध्या, मुरादाबाद, हल्द्वानी कार्यालयों पर भी स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। इसके अलावा सभी जिला ब्यूरो कार्यालयों पर भी ध्वजारोहण हुआ।
यह भी पढ़ेंः Independence Day 2025: लाल किले से पीएम मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश, दुश्मनों को मिलेगा करारा जवाब
