नीतीश का युवाओं को बड़ा तोहफा... एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लिया संकल्प 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में तिरंगा फहराने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य के एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरियां और रोजगार के अवसर प्रदान करने का महत्वाकांक्षी संकल्प जताया। 

विकास और रोजगार का नया लक्ष्य

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार तेजी से विकास की राह पर अग्रसर है और यह प्रगति समावेशी होगी। उन्होंने पहले 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर एक करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हालांकि, उन्होंने इस लक्ष्य की समयसीमा स्पष्ट नहीं की। गौरतलब है कि 15 जुलाई को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को अगले पांच वर्षों के लिए मंजूरी दी गई थी।

औद्योगिक विकास को बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने राज्य में निवेश और औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदमों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बिहार में निवेश करने के इच्छुक उद्यमियों को विशेष पूंजीगत सब्सिडी दी जाएगी। इसके साथ ही, पारदर्शी प्रक्रियाओं और बेहतर बुनियादी ढांचे के जरिए निवेशकों का भरोसा जीता जाएगा। इसके लिए विवाद-मुक्त औद्योगिक भूखंड और जमीन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

मेडिकल कॉलेज और अन्य पहल

नीतीश कुमार ने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में भी प्रगति की बात कही। उन्होंने किशनगंज, कटिहार, रोहतास, शिवहर, लखीसराय, अलवर और शेखपुरा में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने रेल मंत्रालय से त्योहारी सीजन में बिहार के लिए अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाने का अनुरोध करने की बात कही।

केंद्र सरकार का सहयोग

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के तेजी से विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से पूर्ण सहयोग मिल रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से बिहार विकास के नए आयाम छूएगा।

यह भी पढ़ेंः Central Railway Recruitment 2025: सेंट्रल रेलवे में निकली बंपर भर्ती, 2418 पदों पर जानें कैसे करें अप्लाई

संबंधित समाचार