Central Railway Recruitment 2025: सेंट्रल रेलवे में निकली बंपर भर्ती, 2418 पदों पर जानें कैसे करें अप्लाई
नई दिल्लीः अगर आप रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो सेंट्रल रेलवे की ओर से शुरू की गई अप्रेंटिस भर्ती आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकती है। इस भर्ती के तहत कुल 2418 रिक्तियां भरी जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार 12 अगस्त 2025 से आवेदन शुरू कर सकते हैं, और आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025, शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में आधिकारिक वेबसाइट www.rrccr.com के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही, उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) भी होना चाहिए।
कौन है आवेदन के लिए पात्र?
अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष, ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष, और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की आयु छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क में छूट का प्रावधान है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
आवेदन की प्रक्रिया
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rrccr.com पर जाएं।
2. होमपेज पर "Online Applications" लिंक पर क्लिक करें।
3. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लॉगिन करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें।
4. सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
5. निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
6. फॉर्म को ध्यानपूर्वक जांचने के बाद सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
महत्वपूर्ण डेट
- आवेदन शुरू होने की तारीख: 12 अगस्त 2025
- आवेदन की अंतिम तारीख: 11 सितंबर 2025
यह भी पढ़ेंः Independence Day: लाल किले की प्राचीर से पहली बार PM मोदी ने की RSS की सराहना, कहा- संघ पर गर्व करता है देश
