गोंडा : टॉवर मैकेनिक की संदिग्ध हालत में मौत, किराये के घर में शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

गोंडा, अमृत विचार: मोबाइल टावर पर काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव उसके कमरे में बेड पर पड़ा पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली देहात के संदेशवा पंडरी कृपाल गांव निवासी अभिषेक तिवारी(22) पुत्र जनार्दन तिवारी जिओ टावर के टेक्नीशियन धानेपुर निवासी जफर अहमद अंसारी के साथ रहकर टावर रिपेयरिंग का काम करता था। वह खरगूपुर नगर पंचायत के भगवानदीन पुरवा के रहने वाले प्रयागदत्त पाण्डेय के घर किराये पर मकान लेकर रहता था। 

बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार की देर रात तक वह किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। इसके बाद वह अपने कमरे में सो गया। सुबह जब वह देर तक सोकर नहीं उठा तो लोगों को शंका हुई। रवि नाम के युवक ने उसके मोबाइल पर फोन भी किया लेकिन फोन नहीं रिसीवर हुआ। इसके बाद वह अभिषेक के कमरे पर पहुंचा तो देखा कि बेड पर उसका शव पड़ा हुआ था। 

तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गयी तो स्थानीय पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की और साक्ष्य संकलन किया।थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। मोबाइल कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

अभिषेक की मौत से परिजन बेहाल 

अभिषेक की मौत की खबर से उसके परिजन अवाक हैं। मृतक अभिषेक तिवारी तीन भाईयों में दूसरे नंबर था। बड़ा भाई अनुपम तिवारी व छोटा अभय तिवारी हैं। मां नीलम तिवारी सहित परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है।

ये भी पढ़े : गोंडा में करंट लगने से हुई इंटर कॉलेज के प्रबंधक की मौत: खेत में जाते समय हुआ हादसा, क्षेत्र में शोक की लहर

संबंधित समाचार