गोंडा में करंट लगने से हुई इंटर कॉलेज के प्रबंधक की मौत: खेत में जाते समय हुआ हादसा, क्षेत्र में शोक की लहर
गोंडा, अमृत विचार: परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छतौनी डेहरास के रहने वाले श्रवण कुमार सिंह (62) की खेत में करंट लगने से मौत हो गई। वह क्षेत्र के कृषक समाज इंटर कॉलेज छतौनी के प्रबंधक थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
परिजनों के मुताबिक श्रवण कुमार सिंह अपने खेत में जानवरों के चारे के लिए चरी काटने गए थे। इसी दौरान वह खेत में गिरे एलटी लाइन के केबल में उतरे करंट की चपेट में आ गए जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के पुत्र राकेश कुमार सिंह की सूचना पर पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए शव का पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
श्रवण कुमार सिंह क्षेत्र में एक शिक्षाविद्, समाजसेवी और लोकप्रिय व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते थे। इस घटना से उनके गांव और कॉलेज परिवार में गहरा दुख व्याप्त है। उनकी असामयिक मौत पर डॉ जे पी सिंह समाजसेवी एवं डायरेक्टर धन्वंतरि फार्मेसी अमृतसर, डॉ ए के सिंह विकास मंच, वासुदेव सिंह, अजय सिंह राष्ट्रीय महासचिव भारतीय किसान यूनियन सहित दर्जनों लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है और विद्युत विभाग से मुआवजे की मांग की है।
ये भी पढ़े : श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक परिवार के 5 लोगों की मौत
