जन्माष्टमी की रात बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं को टक्कर मार भागा स्कॉर्पियो चालक

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार : राजधानी लखनऊ के तेलीबाग क्षेत्र में शनिवार देर रात जन्माष्टमी कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा हो गया। वरदानी मंदिर के पास सड़क किनारे खड़े श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई अन्य को हल्की चोटें आईं।

सूचना पाकर पीजीआई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल एपेक्स ट्रॉमा सेंटर भेजा। वहीं वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है। इंस्पेक्टर धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना के समय श्रद्धालु मंदिर परिसर के बाहर खड़े होकर जन्माष्टमी का कार्यक्रम देख रहे थे। इसी दौरान हुसैनगंज निवासी अक्षय सिंह ने तेज रफ्तार में स्कॉर्पियो चढ़ा दी। हादसे में आनंद प्रकाश वर्मा और राजेश घायल हो गए। बाद में गाड़ी बैक करने पर आरुष को भी चोट लग गई।

तीनों घायलों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस के अनुसार वाहन चालक समर सिंह उर्फ अक्षय सिंह से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-रामलला के दरबार में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, अद्भुत संगम: आरती के बाद गूंजेंगे भजन, बांटी जाएगी धनिया पंजीरी

संबंधित समाचार