बाराबंकी : खाद विक्रेता पर FIR , 480 रुपये में बेच रहा था यूरिया का बैग, निर्धारित दर से अधिक वसूली

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : जिले के रामनगर ब्लॉक के ग्राम धौखरिया में खाद की अनियमित बिक्री और ओवररेटिंग का मामला सामने आया है। जांच में पाया गया कि स्थानीय विक्रेता अश्वनी कुमार, संचालक मेसर्स मानस ट्रेडर्स, किसानों को यूरिया की बिक्री निर्धारित प्रक्रिया से अलग तरीके से कर रहा था।

जिला कृषि अधिकारी राजित राम ने बताया कि विक्रेता पीओएस मशीन लेकर अपने घर और अन्य गांवों में जाकर यूरिया की बिक्री कर रहा था। साथ ही, यूरिया बैग को जिंक के साथ जोड़कर 480 रुपये प्रति बैग में किसानों को बेचा जा रहा था, जबकि यह दर निर्धारित मूल्य से अधिक है।

इस गंभीर अनियमितता को देखते हुए जिलाधिकारी की अनुमति पर आरोपी विक्रेता के खिलाफ थाना कोतवाली रामनगर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कृषि अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि किसानों से किसी भी प्रकार की जबरन बिक्री, ओवररेटिंग या अन्य उत्पाद जोड़ने की शिकायत मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने किसानों से अपील की कि यदि कहीं भी उर्वरक की काला बाजारी या अनियमित बिक्री हो रही हो, तो इसकी जानकारी तत्काल स्थानीय प्रशासन या कृषि विभाग को दें, ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

 

यह भी पढ़ें:- बाबा रामदेव को लेकर फिर बिगड़े पूर्व सांसद के बोल, अटल पुण्यतिथि कार्यक्रम में दिया विवादित बयान

संबंधित समाचार