सीतापुर जेल में मुलाक़ात : पत्नी- बेटे ने आज़म ख़ान का हाल जाना, सुरक्षा नियमों के बीच एंट्री
सीतापुर, अमृत विचार : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद आज़म ख़ान से सोमवार को उनके परिवारजन ने सीतापुर जिला कारागार में मुलाक़ात की। पत्नी तंजीम फ़ातिमा, बेटे अदीब आज़म और पार्टी की महिला नेता व पूर्व चेयरमैन फ़ातिमा जबी निर्धारित समय पर जेल पहुँचे। ऑनलाइन पंजीकरण और तलाशी औपचारिकताओं के बाद तीनों को अंदर प्रवेश मिला और परिजनों ने स्वास्थ्य व हालचाल लिया।
सूत्रों के मुताबिक, परिजनों ने तय समय पर आज़म ख़ान से मुलाक़ात कर स्वास्थ्य और हालचाल जाना। इससे पहले 26 जून को भी तंजीम फ़ातिमा और अदीब ने कारागार में मुलाक़ात की थी। उस दौरान वे घर से दशहरी आम और दवाइयाँ लाए थे, जिन्हें अनुमति मिलने के बाद आज़म ख़ान तक पहुँचाया गया था। गौरतलब है कि कई मामलों में निरुद्ध आज़म ख़ान लंबे समय से सीतापुर जेल में बंद हैं।
यह भी पढ़ें:- Om Prakash Rajbhar: योगी सरकार के मंत्री ने मऊ की MP-MLA कोर्ट में किया सरेंडर, आचार संहिता के उल्लंघन का लगा था आरोप
