बरेली : आला हजरत के तीन रोजा उर्स का आगाज आज, दरगाह प्रमुख और सज्जादानशीन का मुसलमानों को ये खास पैगाम...

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में आला हजरत, इमाम अहमद रज़ा खान के उर्से रजवी का मंच सज गया है। आज शाम परचम कुशाई की रस्म के साथ उर्स का आगाज हो जाएगा। उर्से रजवी में हाजिरी के लिए देशभर से मुरीदों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। तीन दिन तक बरेली शहर आला हजरत के दीवानों से गुलजार रहेगा।

उर्से रजवी के मौके दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खान (सुब्हानी मियां) और सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा कादरी (अहसन मियां) ने जायरीन के लिए एक पैगाम आम किया। '' आला हजरत ने मुख्तसर (छोटी) सी जिंदगी मे ंसदियों की कमाई हासिल की. ये सारा फैज महज इश्क-ए-रसूल की बुनियाद पर हासिल था. आला हजरत ने अपने ज्ञान और दीनी सलाहियतों से मुसलमानों में जहनी इंकलाब पैदा किया। इसकी शहादत ये सदी दे रही है। उर्से रजवी में आने वाले जायरीन को यही पैगाम है कि इस्लाम पर सख्ती से कायम रहें.''

उन्होंने कहा कि, " खानकाही एकता पर जोर देते हुए कहा कि हर सिलसिले के बुजुर्गों ने हमें आपस में मिल जुलकर रहना सिखाया. मसलके अहले सुन्नत और देश की खुशहाली के लिए काम करें. सामाजिक बुराईयों से बचें। सोशल मीडिया का इस्तेमाल बेहद सावधानी के साथ करें। मजहब और वतन के वफादार रहें। यही आला हजरत सच्ची खिराजे अकीदत होगी।''

आला हजरत के उर्स में देश के कोने-कोने से जायरीन पहुंचते हैं। उर्स स्थल इस्लामियां मैदान स्वागत के लिए सज गया है। मुरीदों के जत्थे पहुंच रहे हैं। शाम को परचम कुशाई की रस्म अदा की जाएगी। रात में महफिल सजेगी।

इससे पहले, अजमेर की मशहूर दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज के यहां से संदल, केवड़ा और गुलाब पहुंचा, जिसकी खुशबू से दरगाह की गलियां महक उठीं।

पुलिस-प्रशासन ने उर्से रजवी में आने वाली लाखों जायरीन की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर फुल-प्रूफ तैयारियां कर रखी हैं। एडीजी रमित शर्मा, डीआईजी अजय साहानी, एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा पुलिसकर्मियों को निर्देश जारी कर रखे हैं। वरिष्ठ अधिकारी खुद भी शहर पर नजर बनाए रहेंगे।

उधर, जायरीन की सेवा के लिए रजाकारों की टीमें भी तैनात की गई हैं। बिजली, पानी, साफ-सफाई की व्यवस्थाएं पुख्ता की गई हैं। दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी के मुताबिक, सभी तैयारियां मुकम्मल हैं. उर्से रजवी में हाजिरी के लिए देशभर से जायरीन दरगाह पहुंच रहे हैं।

उर्से रजवी का दूसरा मंच, मथुरापुर स्थित मदरसा जामियातुर्रजा में सजा है। दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन मुफ्ती असजद रजा कादरी (असजद मियां) की सरपरस्ती में यहां उर्स मनाया जाएगा। जायरीन और उलमा के लिए भव्य मंच सजाया गया है। जमात रजा-ए-मुस्तफा के उपाध्यक्ष सलमान हसन खान और महासचिव फरमान हसन खान की निगरानी में यहां उर्स मनाया जाएगा। जमात के पदाधिकारी मोईन खान और पूर्व प्रवक्ता समरान खान के मुताबिक, व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। पुलिस-प्रशासन के सहयोग और रजाकारों के साथ उर्से रजवी को यादगार तरीके से मनाया जाएगा।

संबंधित समाचार