बाराबंकी सम्पूर्ण समाधान दिवस : 358 शिकायतें दर्ज, 74 का मौके पर निस्तारण
डीएम शशांक त्रिपाठी ने सुनी जनता की समस्याएं, लापरवाह अभियंता का वेतन रोका, पारदर्शी व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश
बाराबंकी, अमृत विचार : जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में सोमवार को तहसील हैदरगढ़ में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान कुल 358 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 74 का निस्तारण मौके पर ही किया गया।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण गंभीरता, पारदर्शिता और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अधिकारी शिकायतकर्ताओं से संवाद करें, स्थलीय निरीक्षण करें और समाधान के बाद फीडबैक अवश्य लें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, प्रशिक्षु आईएएस तेजस के., सीएमओ डॉ. अवधेश कुमार यादव सहित जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
हैदरगढ़ तहसील में 192 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 47 का समाधान तुरंत कराया गया। इसी तरह फतेहपुर में 24 में से 5, सिरौलीगौसपुर में 21 में से 3, रामनगर में 39 में से 5, नवाबगंज में 42 में से 10 और रामसनेहीघाट में 40 में से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम ने लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता के बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित रहने पर उनका वेतन रोकने और दो दिन में स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए।
यह भी पढ़ें:-शिक्षा में नया आयाम: बाराबंकी में "स्टेम से स्टीम से स्ट्रीम" विषय पर वर्कशॉप आयोजित
