शिक्षा में नया आयाम: बाराबंकी में "स्टेम से स्टीम से स्ट्रीम" विषय पर वर्कशॉप आयोजित
बाराबंकी, अमृत विचार : सीबीएसई सहोदय स्कूल क्लस्टर बाराबंकी के तत्वावधान में जिला स्तरीय परिचर्चा एवं कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। विषय रहा – स्टेम से स्टीम से स्ट्रीम, जिसमें बाराबंकी और बहराइच के करीब 60 शिक्षाविदों ने सक्रिय भागीदारी की।
30 से अधिक स्कूलों के प्रबंधक व शिक्षक शामिल: इस कार्यशाला में लगभग 30 स्कूलों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य और वरिष्ठ शिक्षक शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों ने शिक्षा में नवीनता और बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाने पर विचार साझा किए।
रिसोर्स पर्सन ने दी नई सोच की दिशा : मुख्य रिसोर्स पर्सन धीरज मेहरोत्रा ने कहा कि अब शिक्षा सिर्फ विज्ञान और तकनीक (STEM) तक सीमित नहीं रह गई है। इसमें कला (Arts), नवाचार और छात्रों की व्यक्तिगत रुचियों (STREAM) को भी शामिल करना समय की मांग है।
ग्रुप एक्टिविटी और विचार-विमर्श : कार्यशाला के दौरान विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों ने ग्रुप एक्टिविटी की और शिक्षा की चुनौतियों पर समाधान साझा किए। सहोदय मंच के माध्यम से स्कूल आपसी अनुभवों से सीखकर शिक्षण की गुणवत्ता को बेहतर बनाने का संकल्प लेते नजर आए।
प्रमुख शिक्षाविदों की मौजूदगी : इस मौके पर सहोदय बाराबंकी क्लस्टर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के अध्यक्ष हरपाल सिंह, सचिव डॉ. फरजाना शकील, सीबीएसई कोऑर्डिनेटर रवि प्रकाश सिंह समेत कई शिक्षाविद जैसे गीतिका सिंह, एसके तिवारी, पंकज सिंह, विपिन राठौर, जॉय रैतानी, सुनील सिंह, पूजा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-दबंगों की दरिंदगी : गैंगरेप के बाद नाबालिग ने खाया ज़हर, इलाज के दौरान मौत; वीडियो वायरल होने से टूटी हिम्मत
