दबंगों की दरिंदगी : गैंगरेप के बाद नाबालिग ने खाया ज़हर, इलाज के दौरान मौत; वीडियो वायरल होने से टूटी हिम्मत
बुलंदशहर, अमृत विचार : जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 14 अगस्त को गांव की एक नाबालिग ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया था। इलाज के दौरान 16 अगस्त को उसकी मौत हो गई। मृतका के परिवार ने गांव के तीन दबंग युवकों पर गैंगरेप कर वीडियो बनाने और वायरल करने का आरोप लगाया है।
गैंगरेप कर वीडियो से किया ब्लैकमेल : परिजनों का कहना है कि 9 अगस्त को तीन आरोपियों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और इस दौरान घटना का वीडियो भी बना लिया। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। परिवार का आरोप है कि वीडियो वायरल होने से बेटी मानसिक रूप से टूट गई और उसने ज़हर खाकर जान दे दी।
एफआईआर दर्ज, लेकिन गिरफ्तारी बाकी : पीड़िता के पिता की तहरीर पर आहार थाने में तीन दबंगों के खिलाफ गैंगरेप समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि, पुलिस अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर पाई है।
अंतिम संस्कार से और बढ़ी मुश्किल : चौंकाने वाली बात यह रही कि परिवार ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही नाबालिग का अंतिम संस्कार कर दिया। इससे जांच में देरी की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने की मांग उठाई है।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में तीन लुटेरे गिरफ्तार : कॉपर तार और मोबाइल समेत लूट का सामान बरामद
