बाराबंकी में तीन लुटेरे गिरफ्तार : कॉपर तार और मोबाइल समेत लूट का सामान बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

चौकीदार को बंधक बनाकर की थी लूट, स्वाट व सर्विलांस टीम ने किया खुलासा

बाराबंकी, अमृत विचार : स्वाट, सर्विलांस और थाना जैदपुर पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 15 किलो कॉपर तार, हैवेल्स तार का बंडल, 5 मोबाइल फोन, नगद व अन्य सामान बरामद किया है।

14 अगस्त को थाना जैदपुर क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन आटा मिल मीरा एंड रज्जू इंटरप्राइज, साईं इंटर कॉलेज के पास चौकीदार को कमरे में बंद कर लूट की गई थी। पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और डिजिटल डेटा की मदद से अभियुक्तों का पता लगाया।

गिरफ्तार आरोपी 
  • सुभाष चौहान निवासी तिलपुरा, थाना मसौली
  • रानू सिंह  निवासी रसूलपुर, थाना कोतवाली नगर
  • अनवर अली  निवासी धौरहरा उर्फ धरमपुर बढ़नी, थाना भवानीगंज, सिद्धार्थनगर

वारदात का तरीका : पुलिस ने इनके पास से 15.100 किलो कॉपर तार, एक बंडल हैवेल्स तार, 5 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, 5 रिंच, पाना, वायर कटर और 15,020 नकद बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिन में अपने साथियों के साथ विभिन्न स्थानों पर मोटरसाइकिल से घूमकर रेकी करते थे। रात में मौके का फायदा उठाकर चोरी और लूट करते और लूट का सामान लखनऊ में कबाड़ी अनवर अली को बेच देते थे। इस गैंग से जुड़े रौनक वर्मा पुत्र अनुराग वर्मा निवासी गदिया, थाना कोतवाली नगर, बाराबंकी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी एसपी का बड़ा फेरबदल, कई चौकी प्रभारियों के बदले गए ठिकाने

संबंधित समाचार