UP : जन्माष्टमी पर फिल्मी गाने पर डांस का वीडियो वायरल, आठ पुलिसकर्मी निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बदलापुर कोतवाली का वीडियो वायरल, पुलिस की अनुशासनहीनता उजागर

एसपी डॉ. कौस्तुभ ने की सख्त कार्रवाई, थाना प्रभारी पहले ही निलंबित, एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव को सौंपी गई जांच

जौनपुर, अमृत विचार : जिले के बदलापुर कोतवाली में जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक फिल्मी गाने पर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले में आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले ही, वीडियो सामने आते ही थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय को लापरवाही मानते हुए एसपी डॉ. कौस्तुभ ने निलंबित कर दिया था। साथ ही पूरे मामले की जांच एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव को सौंपी गई है।

वायरल वीडियो का मामला : जन्माष्टमी पर जिलेभर में जहां भक्ति गीतों और झांकी का आयोजन हुआ, वहीं बदलापुर कोतवाली परिसर में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। थाना प्रभारी पूजा-अर्चना के लिए गए थे, तभी स्टेज के सामने बैठे कुछ पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने भोजपुरी गीत की फर्माइश कर दी। नर्तकियों ने भोजपुरी गाना तो नहीं, लेकिन आर्केस्ट्रा में बजाए जाने वाले मशहूर फिल्मी गाने “मुझे नौ लक्खा मंगा दे...” पर डांस कर दिया।

इस दौरान स्टेज के सामने बैठे लोग भी झूमने लगे। इसी बीच किसी ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। हालांकि, वीडियो वायरल होते ही पुलिस कप्तान ने अनुशासनहीनता मानते हुए सख्ती दिखाई। पहले थाना प्रभारी को निलंबित किया गया और अब आठ अन्य पुलिसकर्मी भी निलंबन की कार्रवाई की चपेट में आ गए।

यह भी पढ़ें:- मोदी कैबिनेट ने राजस्थान को दी बड़ी सौगात, कोटा-बूंदी में 1,507 करोड़ की लगात से बनेगा नया Airport

संबंधित समाचार