बाराबंकी: डीपीआरओ कार्यालय का लेखाकार लापरवाही में निलंबित
बाराबंकी, अमृत विचार। विभागीय मुखिया से अभद्रता, कार्य में लापरवाही आदि आरोपों से घिरे जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के लेखाकार को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई लगातार शिकायतों के बाद डीएम की संस्तुति पर की गई है।
सूबे के आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी बाराबंकी कार्यालय में तैनात लेखाकार राकेश त्रिवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आदेश के अनुसार, राकेश त्रिवेदी पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान वित्तीय अनियमितताओं एवं शासकीय धन के दुरुपयोग जैसे कई अन्य गंभीर कृत्य किए।
यही नहीं उन्होने अपने विभागाध्यक्ष डीपीआरओ नीतेश भोंडेले से भी अभद्र व्यवहार किया। विभागीय जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद शासन ने उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए निलंबन का निर्णय लिया। राकेश त्रिवेदी को कार्यालय से भी हटा दिया गया है। फिलहाल त्रिवेदी के खिलाफ विस्तृत जांच चल रही है और दोष सिद्ध होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्हें जिलाधिकारी कार्यालय से संबद्ध किया गया है।
