आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, 30 फीट गहरी खाई में पलटी स्लीपर बस, 15 यात्री घायल
लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक दुखद हादसा हुआ है। इसमें एक स्लीपर कोच बस 30 फीट गहरी खाई में गिरकर पलट गई। इस दुर्घटना में लगभग 15 यात्री घायल हो गए।
यह घटना आगरा जिले के फतेहाबाद क्षेत्र में हुई, जहां कानपुर से दिल्ली जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस के अनुसार, यह हादसा बुधवार तड़के करीब 3:30 बजे हुआ। बस में 50 यात्री सवार थे, और सुबह का समय होने के कारण अधिकांश यात्री सो रहे थे।
फतेहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 26.400 पर तेज गति से चल रही बस डिवाइडर से टकराकर 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस के पलटने से तेज धमाके की आवाज हुई, जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत फतेहाबाद पुलिस और यूपीडा की टीम को सूचना दी।
ग्रामीणों और बचाव दल की मदद से आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। यात्रियों ने पुलिस को बताया कि बस चालक नशे में था और बस की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी। हादसे के बाद यात्रियों की नींद टूटी तो उन्हें अंधेरे में खाई में पलटी बस दिखी। बताया जा रहा है कि चालक और परिचालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गए। घायलों में ज्यादातर लोग कानपुर के निवासी हैं।
यह भी पढ़ेंः 20 अगस्त: दो रेलगाड़ियों के बीच आमने-सामने की टक्कर, सैकड़ों की मौत
