CM धामी ने भराड़ीसैंण में सुबह की सैर के दौरान जांची सुरक्षाकर्मियों की सुविधाएं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो
भराड़ीसैंण। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जो ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र के लिए रुके हुए हैं, ने बुधवार को अपनी रोजमर्रा की सुबह की सैर के दौरान आसपास के क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात की और उनकी स्थिति का जायजा लिया।
10.png)
बाद में, मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपने अनुभव साझा करते हुए लिखा, "भराड़ीसैंण में सुबह की सैर के दौरान विधानसभा सत्र के लिए तैनात सुरक्षाकर्मियों से मिला और उनके रहने, खाने, और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों और कठिन मौसम में अपने कर्तव्यों का पालन करने वाले पुलिस बल का साहस और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।"
उन्होंने आगे कहा, "धराली जैसे आपदा प्रभावित और दुर्गम क्षेत्रों में हमारे पुलिसकर्मियों ने जो अनुकरणीय कार्यकुशलता और सेवा भाव दिखाया है, वह बेहद प्रशंसनीय है। इसने पूरे पुलिस बल की कार्यक्षमता को एक नई पहचान दी है।"
